Showing posts with label Science in Sanskrit. Show all posts
Showing posts with label Science in Sanskrit. Show all posts

Apr 2, 2023

Modern Science in Sanskrit scriptures | Science in Sanskrit | Sanskritwala

Sanskrit, an ancient Indian language, has been revered for centuries as the mother of all languages. It is a language that is deeply rooted in Indian culture and has been used to document a wide range of knowledge, including science. Many Sanskrit scriptures contain information about modern scientific concepts that are only being discovered and researched by modern scientists today. In this article, we will explore some of the modern scientific concepts found in Sanskrit scriptures and their relevance to today's world. 

 1.     Ayurveda: Ayurveda, the ancient Indian system of medicine, is documented in Sanskrit scriptures. It contains detailed information about human anatomy, physiology, and treatment methods. Modern medicine is now researching Ayurvedic methods and using them in the treatment of various illnesses.

2.     Yoga: Yoga, which originated in India, is a holistic approach to health and wellness that incorporates physical postures, breathing techniques, and meditation. Modern science has recognized the numerous benefits of practicing yoga, including improved physical health, mental well-being, and stress reduction.

3.     Astronomy: Sanskrit scriptures contain detailed information about astronomy, including the movements of celestial bodies and the calculation of planetary positions. Modern astronomers are using this information to better understand the universe.

4.     Mathematics: Sanskrit scriptures contain advanced mathematical concepts, including geometry, trigonometry, and algebra. These concepts have been used to solve complex mathematical problems that are still being studied today.

5.     Physics: Sanskrit scriptures contain descriptions of atomic and subatomic particles, as well as concepts such as energy and matter. These concepts are still being studied by modern physicists.

6.     Ecology: Sanskrit scriptures contain detailed descriptions of the natural world, including plants, animals, and ecosystems. This knowledge is now being used to develop sustainable methods of agriculture and protect the environment.

7.     Linguistics: Sanskrit is a highly structured language with a complex grammar. Modern linguists are studying Sanskrit to better understand language structure and develop natural language processing algorithms.

8.     Psychology: Sanskrit scriptures contain detailed descriptions of the human mind, including concepts such as consciousness, emotions, and mental health. This knowledge is now being used to develop modern psychological theories and therapies.

9.     Robotics: Sanskrit scriptures contain descriptions of advanced machines and robotics. Modern scientists are using this knowledge to develop advanced robotics and artificial intelligence.

10.  Genetics: Sanskrit scriptures contain descriptions of genetics and inheritance, including the concept of genes and their role in determining physical traits. Modern geneticists are using this knowledge to better understand genetics and develop treatments for genetic disorders.

In conclusion, Sanskrit scriptures contain a wealth of knowledge about modern scientific concepts that are still being researched and studied today. The value of Sanskrit in modern science is undeniable, and its study can lead to new insights and discoveries in various fields. As modern scientists continue to study and explore the knowledge contained in Sanskrit scriptures, it is clear that this ancient language will continue to play an important role in shaping the future of science.


Jan 1, 2022

भास्कराचार्य और लीलावती | गणितज्ञ की कहानी | लीलावती कौन थी ? | प्राचीन वैदिक गणित शास्त्र

गणितज्ञ लीलावती का नाम हममें से अधिकांश लोगों ने नहीं सुना है। उनके बारे में कहा जाता है कि वो पेड़ के पत्ते तक गिन लेती थी।

शायद ही कोई जानता हो कि आज यूरोप सहित विश्व के सैंकड़ो देश जिस गणित की पुस्तक से गणित को पढ़ा रहे हैं, उसकी रचयिता भारत की एक महान गणितज्ञ महर्षि भास्कराचार्य की पुत्री लीलावती है। आज गणितज्ञो को गणित के प्रचार और प्रसार के क्षेत्र में लीलावती पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

आइए जानते हैं महान गणितज्ञ लीलावती के बारे में जिनके नाम से गणित को पहचाना जाता था।

दसवीं सदी की बात है, दक्षिण भारत में भास्कराचार्य नामक गणित और ज्योतिष विद्या के एक बहुत बड़े पंडित थे। उनकी कन्या का नाम लीलावती था।

वही उनकी एकमात्र संतान थी। उन्होंने ज्यो‍तिष की गणना से जान लिया कि ‘वह विवाह के थोड़े दिनों के ही बाद विधवा हो जाएगी।’

उन्होंने बहुत कुछ सोचने के बाद ऐसा लग्न खोज निकाला, जिसमें विवाह होने पर कन्या विधवा न हो। विवाह की तिथि निश्चित हो गई। जलघड़ी से ही समय देखने का काम लिया जाता था।

एक बड़े कटोरे में छोटा-सा छेद कर पानी के घड़े में छोड़ दिया जाता था। सूराख के पानी से जब कटोरा भर जाता और पानी में डूब जाता था, तब एक घड़ी होती थी।
पर विधाता का ही सोचा होता है। लीलावती सोलह श्रृंगार किए सजकर बैठी थी, सब लोग उस शुभ लग्न की प्रतीक्षा कर रहे थे कि एक मोती लीलावती के आभूषण से टूटकर कटोरे में गिर पड़ा और सूराख बंद हो गया; शुभ लग्न बीत गया और किसी को पता तक न चला।

विवाह दूसरे लग्न पर ही करना पड़ा। लीलावती विधवा हो गई, पिता और पुत्री के धैर्य का बांध टूट गया। लीलावती अपने पिता के घर में ही रहने लगी।
पुत्री का वैधव्य-दु:ख दूर करने के लिए भास्कराचार्य ने उसे गणित पढ़ाना आरंभ किया। उसने भी गणित के अध्ययन में ही शेष जीवन की उपयोगिता समझी।

थोड़े ही दिनों में वह उक्त विषय में पूर्ण पंडिता हो गई। पाटी-गणित, बीजगणित और ज्योतिष विषय का एक ग्रंथ ‘सिद्धांतशिरोमणि’ भास्कराचार्य ने बनाया है। इसमें गणित का अधिकांश भाग लीलावती की रचना है।

पाटीगणित के अंश का नाम ही भास्कराचार्य ने अपनी कन्या को अमर कर देने के लिए ‘लीलावती’ रखा है।

भास्कराचार्य ने अपनी बेटी लीलावती को गणित सिखाने के लिए गणित के ऐसे सूत्र निकाले थे जो काव्य में होते थे। वे सूत्र कंठस्थ करना होते थे।

उसके बाद उन सूत्रों का उपयोग करके गणित के प्रश्न हल करवाए जाते थे।कंठस्थ करने के पहले भास्कराचार्य लीलावती को सरल भाषा में, धीरे-धीरे समझा देते थे।

वे बच्ची को प्यार से संबोधित करते चलते थे, “हिरन जैसे नयनों वाली प्यारी बिटिया लीलावती, ये जो सूत्र हैं…।” बेटी को पढ़ाने की इसी शैली का उपयोग करके भास्कराचार्य ने गणित का एक महान ग्रंथ लिखा, उस ग्रंथ का नाम ही उन्होंने “लीलावती” रख दिया।

आजकल गणित एक शुष्क विषय माना जाता है पर भास्कराचार्य का ग्रंथ ‘लीलावती‘ गणित को भी आनंद के साथ मनोरंजन, जिज्ञासा आदि का सम्मिश्रण करते हुए कैसे पढ़ाया जा सकता है,

इसका नमूना है। लीलावती का एक उदाहरण देखें- ‘निर्मल कमलों के एक समूह के तृतीयांश, पंचमांश तथा षष्ठमांश से क्रमश: शिव, विष्णु और सूर्य की पूजा की, चतुर्थांश से पार्वती की और शेष छ: कमलों से गुरु चरणों की पूजा की गई।

अये, बाले लीलावती, शीघ्र बता कि उस कमल समूह में कुल कितने फूल थे..?‘
उत्तर-120 कमल के फूल।

वर्ग और घन को समझाते हुए भास्कराचार्य कहते हैं ‘अये बाले,लीलावती, वर्गाकार क्षेत्र और उसका क्षेत्रफल वर्ग कहलाता है।

दो समान संख्याओं का गुणन भी वर्ग कहलाता है। इसी प्रकार तीन समान संख्याओं का गुणनफल घन है और बारह कोष्ठों और समान भुजाओं वाला ठोस भी घन है।‘

‘मूल” शब्द संस्कृत में पेड़ या पौधे की जड़ के अर्थ में या व्यापक रूप में किसी वस्तु के कारण, उद्गम अर्थ में प्रयुक्त होता है।

इसलिए प्राचीन गणित में वर्ग मूल का अर्थ था ‘वर्ग का कारण या उद्गम अर्थात् वर्ग एक भुजा‘।

इसी प्रकार घनमूल का अर्थ भी समझा जा सकता है। वर्ग तथा घनमूल निकालने की अनेक विधियां प्रचलित थीं।

लीलावती के प्रश्नों का जबाब देने के क्रम में ही “सिद्धान्त शिरोमणि” नामक एक विशाल ग्रन्थ लिखा गया, जिसके चार भाग हैं- 
(1) लीलावती 
(2) बीजगणित 
(3) ग्रह गणिताध्याय और 
(4) गोलाध्याय 

‘लीलावती’ में बड़े ही सरल और काव्यात्मक तरीके से गणित और खगोल शास्त्र के सूत्रों को समझाया गया है।

अकबर के दरबार के विद्वान फैजी ने सन् 1587 में “लीलावती” का #फारसी भाषा में अनुवाद किया।
अंग्रेजी में “लीलावती” का पहला अनुवाद जे. वेलर ने सन् 1716 में किया।

कुछ समय पहले तक भी भारत में कई शिक्षक गणित को दोहों में पढ़ाते थे। जैसे कि पन्द्रह का पहाड़ा…तिया पैंतालीस, चौके साठ, छक्के नब्बे… अट्ठ बीसा, नौ पैंतीसा…।

इसी तरह कैलेंडर याद करवाने का तरीका भी पद्यमय सूत्र में था, “सि अप जूनो तीस के, बाकी के इकतीस, अट्ठाईस की फरवरी चौथे सन् उनतीस!” इस तरह गणित अपने पिता से सीखने के बाद लीलावती भी एक महान गणितज्ञ एवं खगोल शास्त्री के रूप में जानी गयी।

मनुष्य के मरने पर उसकी कीर्ति ही रह जाती है अतः आज गणितज्ञो को लीलावती पुरूस्कार से सम्मानित किया जाता है।
हमारे पास बहुत कीमती इतिहास है ।